May 28, 2013

क्रिकेट में अब फिर फिक्सिंग-वीडियो पर चर्चा (crciket match mein fixing-disscusion on veedion

क्रिकेट में अब फिर फिक्सिंग का विवाद चल रहा है| हम यहाँ पर खिलाडियों या बुकियों पर कोई टिपण्णी न कर आम लोगों को या बताना चाहते हैं कि वह खेल दिखें कोई बात नहीं  पर अपनी जेब से इसमें पैसा न लगाएं| प्रस्तुत है इस पर चर्चा करता हो यह वीडियो|
ttp://youtu.be/7dcBPd1gCYw

May 11, 2013

वादे की असलियत-हिन्दी कविता (vade ki asaliyat-hindi kavita



जिंदगी में ठंडक देने के उन्होंने इतनी बार तोड़े कि
अब यकीन कर दिल जलाने से
धूप में तपना अच्छा लगता है,
नहीं है आसरा कहीं से
दिल को यह समझा लिया
जिंदा रहने की ख्वाहिश
इतनी दमदार हो गयी
हर हाल खूबसूरत लगता है।
कहें दीपक बापू
वादे कांच के बर्तन जैसे
कभी न कभी टूट जायेगा
कितना भी चमकता झूठ दिखाये
कड़वा सच कहीं ज्यादा अच्छा लगता है।
दीपक राज कुकरेजा भारतदीप

ग्वालियर मध्यप्रदेश
              


कवि, लेखक और संपादक-दीपक "भारतदीप",ग्वालियर 
poet, writer and editor-Deepak "BharatDeep",Gwalior
http://rajlekh-patrika.blogspot.com