जिस तरह रुपये की अंतर्राष्ट्रीय कीमत तेजी से गिरी है उससे देश की
अर्थव्यवस्था को लेकर अनेक तरह की आंशकायें जन्म लेने लगी हैं। फिलहाल इस बात की संभावना नहीं लगती कि रुपया
का मूल्य आत्मसम्मान योग्य हो पायेगा। इन आशंकाओं के बीच एक प्रश्न भी उठता है कि
आखिर रुपये का आत्मसम्मान योग्य अंतर्राष्ट्रीय मूल्य कितना रहना चाहिये? जहां तक हमारी याद्दाश्त है पंद्रह से बीस
वर्ष पूर्व तक एक डॉलर का मूल्य 28 रुपया हुआ करता था। अब वह 68 रुपये हो गया है।
इस पर हमारे देश की सरकारों का बजट भी घाटे वाला हुआ करता है। घाटे का बजट होने का मतलब यह है कि सरकार उतनी
राशि के नये नोट जारी कर ही खर्च की
पूर्ति करती है। इसकी कोई सीमा तय नहीं है
कि पता नहीं पर नये नोटों से मुद्रास्फीति बढ़ती है।
हमारे देश के आर्थिक रणनीतिकार इस घाटे के बजट को विकास के लिये आवश्यक
कदम मानते हैं। हम उनकी बात मान लेते हैं
पर ऐसा लगता है कि इस सुविधा को अब एक आवश्यक मजबूरी मान लिया गया है। अभी तक हमने धन के असमान वितरण को सुना था पर
अब वह कदम कदम पर दिखने लगा है। हजार और
पांच सौ नोटों के प्रचलन ने छोटे मूल्य के नोटों के प्रचलन को कम कर दिया है पर
फिर भी उनकी आवश्यकता अनुभव होती है। पहले
सौ रुपये का नोट तुड़वाकर उसे दस तथा पांच में सहजता से बदला जा सकता था पर अब पांच
सौ नोट पास में है तो साइकिल या गाड़ी में हवा भरवाने के लिये छोटे नोट पहले से ही
छांटकर रखने पड़ते हैं। बाज़ार में खाने
पीने का सामान महंगा है, सब्जियां
महंगी हैं, दूध भी सस्ता नहीं है
पर सीमित मात्रा में क्रय करना हो तो अनेक जगह पांच सौ का नोट बड़ा दिखने लग जाता है। हजार का नोट किसी को दो तो वह हाथ से
पकड़ कर देखने लगता है कि नकली तो नहीं है।
अगर पांच सौ या हजार का नोट पुराना हो तो लेने वाला आदमी संकोच भी करता
है। दस से लेकर सौ तक नोट कोई भी सहजता से
लेता है पर उसके आगे का नोट लेने में आदमी सतर्कता बरतता है।
नकली नोटों ने असली मुद्रा का सम्मान कम कर दिया है। स्थिति यह है कि
बैंकों के एटीएम से भी नकली नोट निकलने की शिकायतें आने लगी हैं। ऐसे में अगर किसी
को सौ का नोट हाथ में दो और वह उसे गौर से देखे तो उसके सामने यह दावा करना
निरर्थक होता है कि वह एटीएम से निकाला गया है।
लोग कह देते हैं कि एटीएम से नकली नोट निकलते हैं।
देश के हालात ऐसे हैं कि समझ में नहीं आता कि महंगाई इतनी तेजी से कब तक
बढ़ेगी! विशेषज्ञ बताते हैं कि विकसित
देशों की मुद्रा सौ तक ही होती है।
अमेरिका डॉलर या ब्रिटेन के पौंड में सौ से ऊपर का नोट नहीं छापा जाता
है। भारत में अनेक लोग इसी के आधार पर
पांच सौ या नोट छापने का विरोध करते हैं। हम अपनी कोई राय नहीं पा रहे पर इतना तय
है कि पांच सौ और हजार के नोटों के प्रचलन के बाद महंगाई ने गुणात्मक रूप से अपने
कदम बढ़ाये हैं। नये नोट प्रचलन में आते ही
गायब हो जाते हैं और पुराने बाहर आकर अपना रूप दिखाते हैं। नये नोटों के आने मुद्रास्फीति के कारण महंगाई
बढ़ती है और ऐसे में नोट ज्यादा देने पड़ते हैं।
उनमें पुराने नोटों होने पर लेने
में आनाकानी होती है और यहीं से मुद्रा के सम्मान का प्रश्न उठना प्रारंभ होता है।
एकदम नये नोट चल जायें और पुरानों को चलाने में जद्दाजेहद करनी पड़े तक अपनी देश की
मुद्रा को लेकर पीड़ा तो होती ही है।
कहा जाता है कि देश की आजादी के समय डॉलर का मूल्य एक रुपये के बराबर था।
इस हिसाब से तो एक रुपये का यही मूल्य विश्व बिरादरी में हमारा आत्म सम्मान लौटा
सकता है। यह एक कल्पना हो सकती है पर
असंभव नहीं है। अमेरिका के हथियारों के
अलावा कोई दूसरी चीज भारत में प्रसिद्ध नहीं है। इस मद में इतना खर्चा नहीं होता
कि डॉलर इतना दमदार बना रहे। अलबत्ता अमेरिका जाने वाले भारतीयों नोट के बदले डॉलर
खर्च करने के लिये लगते हैं जिससे शायद इस
तरह का असंतुलन पैदा होता हो तो कह नहीं सकते।
इसका कोई तोड़ आर्थिक रणनीतिकारों को ढूंढना चाहिये। रुपये की गिरती कीमत देश की विश्व पटल पर ही
राष्ट्रीय स्तर पर खतरों का संकेत दे रही है।
अमेरिका दुनियां का सबसे शक्तिशाली देश हथियारों की वजह से नहीं डॉलर के
सम्मान के कारण माना जाता है। हमारा रुपया अगर सम्मान खोयेगा तो फिर किसी अन्य तरह
से सम्मान पाने की आशा करना व्यर्थ होगा।
अध्यात्मिक विषय के कारण हमारी श्रेष्ठता विश्व में मानी जाती है पर जब
सम्मान की बात आये तो विश्व का हर समाज केवल धनिकों को ही मानता है। फिर अध्यात्म
वाले सम्मान या अपमान की सोचते ही कब हैं? जब हम विश्व में सम्मान पाने की बात करते हैं तो वह सांसरिक विषयों का ही
भाग है और उसमें मुद्रा का सम्मान ही देश का सम्मान होता है। जब देश की मुद्रा का
मूल्य बढ़ेगा तो विश्व में हमारे समाज का सम्मान निश्चित रूप से बढ़ेगा।
कवि एवं लेखक-दीपक राज कुकरेजा 'भारतदीप'
ग्वालियर, मध्य प्रदेश
कवि, लेखक और संपादक-दीपक "भारतदीप",ग्वालियर
poet, writer and editor-Deepak "BharatDeep",Gwalior
http://rajlekh-patrika.blogspot.com
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘शब्दलेख सारथी’ पर लिखा गया है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.हिन्दी पत्रिका
५.दीपकबापू कहिन
६. ईपत्रिका
७.अमृत सन्देश पत्रिका
८.शब्द पत्रिका
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.हिन्दी पत्रिका
५.दीपकबापू कहिन
६. ईपत्रिका
७.अमृत सन्देश पत्रिका
८.शब्द पत्रिका