सौदागर चाहें
सामान के प्रचार के लिये
विज्ञापन के नायक।
रंगीन पर्दे पर
चमका चेहरा
बने बिक्री में सहायक।
कहें दीपकबापू महकते हुए
फूलों से सुगंध चुराना कठिन
बाज़ार के सौदागरों ने
सजा लिये नकली गमलों में
खरीद लिये असल बताने वाले
संगीतकार गायक।
-------------------
No comments:
Post a Comment