तो भी अपने पेट की भूख
कुछ कम लो।
फैलाते हो पानी सड़क पर
बहुत बुरा है
कुछ अपनी प्यास ही कम कर लो।
चादर से बाहर पांव फैलाओ
दूसरे को आसरा मिले
इसलिये घर की छत कुछ कम लो।
ढेर सारे कपड़े सजाकर
घर में रखने से लाभ नहीं
पहनावे का शौक कुछ कम कर लो।
बांटकर खाना सीखो
अपनी अमीरी का रौब दिखाकर
दोस्त नहीं बनाये जाते
दूसरों का दर्द दूर करना सीखो
अपने दुश्मन जमाने में कुछ कम कर लो
लेखक संपादक-दीपक भारतदीप, Gwalior
http://rajlekh-patrika.blogspot.com
-------------------------------------
यह आलेख इस ब्लाग ‘राजलेख की हिंदी पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिकालेखक संपादक-दीपक भारतदीप
No comments:
Post a Comment